कौशांबी: कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को विद्युत तार में हुई स्पार्किंग की वजह से गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक 6 किसानों की फसलें जलकर राख हो गई थी.
घटना कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के रसीद मई गांव निवासी मुर्तुजा अहमद के खेत के ऊपर से विद्युत लाइन गई हुई है. मुर्तुजा ने बताया कि विद्युत तार ढीली होने की वजह से आए दिन तार आपस में टकराकर स्पार्क करती रहती है. सोमवार को तेज हवा के बीच 2 विद्युत तार आपस में टकरा गए. इस वजह से उठी चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई. गेहूं के खेत में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत फायर बिग्रेड टीम और डायल 112 पुलिस को दिया. लेकिन आग इतनी तेज थी कि चारों तरफ फसलों में फैल गई. सूचना पर सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आग ने मुर्तुजा अहमद, सुरेश कुमार, मेवालाल, रामबाबू, उदल, राम सिंह यादव के कई बीघा फसल जलकर राख कर राख हो गई थी. इस आग की घटना के बाद गांव के किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांंग की है.