उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में लगी भीषण आग, लाखों की नकदी जलकर राख - शाखा के मैनेजर पवन अंबेडकर

कौशांबी में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. घटना में लाखों रुपयों की नकदी जलकर राख हो गई. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम में लगी आग
बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम में लगी आग

By

Published : May 20, 2022, 4:38 PM IST

कौशांबी: जनपद में शॉर्ट सर्किट से बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि एटीएम मशीन में रखे लाखों रुपये जलकर राख हो गए. इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. लोगों ने खुद पानी डालकर आग पर काबू पाया. साथ ही इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी.

बैंक मैनेजर पवन अंबेडकर घटना की जानकारी देते हुए

जिले के कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर जीता गांव में आग हादसा हो गया जहां अलीपुर जीता गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम मशीन लगा हुआ है. गुरुवार की देर रात शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग एटीएम में आग लग गई. वहीं, आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया.

आग की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी. उसके बाद लोगों ने हैंडपंप से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में लोगों की मेहनत रंग लाई. आग लगने से एटीएम पूरी तरह जलकर राख हो गया.

यह भी पढ़ें : एनआईए की चार्जशीट में खुलासा, बेंगलुरु में युवाओं की भर्ती कर रहा ISIS

आग की लपटों ने ATM के फर्नीचर, इलेक्ट्रिक का समान, ATM मशीन सहित लाखों की नगदी जलकर राख में तब्दील हो गई. एटीएम में कितनी नगदी जली है, इसका अभी पता नहीं चल सका है. शाखा के मैनेजर पवन अंबेडकर ने मामले की सूचना पुलिस और विभागीय अधिकारियों को दे दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details