कौशांबी: जनपद में शॉर्ट सर्किट से बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि एटीएम मशीन में रखे लाखों रुपये जलकर राख हो गए. इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. लोगों ने खुद पानी डालकर आग पर काबू पाया. साथ ही इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी.
जिले के कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर जीता गांव में आग हादसा हो गया जहां अलीपुर जीता गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम मशीन लगा हुआ है. गुरुवार की देर रात शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग एटीएम में आग लग गई. वहीं, आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया.
आग की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी. उसके बाद लोगों ने हैंडपंप से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में लोगों की मेहनत रंग लाई. आग लगने से एटीएम पूरी तरह जलकर राख हो गया.