कौशांबी:बंद पड़े केरोसिन तेल के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. भारी बारिश के बीच कमरे के अंदर से आग की लपटों को देख लोगों में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बारिश के बीच निकल रहे थे आग के शोले, फायर ब्रिगेड ने ऐसे बुझाई आग - मिट्टी का तेल
कौशांबी में बंद पड़े केरोसिन तेल के गोदाम में आग लग गई. आग की लपटों को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
सैनी कोतवाली से महज 5 सौ मीटर की दूरी पर नहर पुलिया के पास गुप्ता ब्रदर्स के नाम से संचालित केरोसिन आयल एजेंसी है, जो लगभग 10 वर्ष पहले बंद थी. बंद पड़े गोदाम में लगभग एक दर्जन से अधिक ड्रमों में केरोसिन ऑयल (मिट्टी का तेल) भरा हुआ था. सोमवार को बारिश हो रही थी. बारिश के बीच लोगों को गोदाम से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
इसे भी पढ़ें:पति को बचाने के लिए पत्नी ने दिखाया गजब का साहस, पिस्टल लेकर आए बदमाश से भिड़ गई