कौशांबी: जनपद में शनिवार को 11 वर्षीय बच्चे की गोली लगने से हुई मौत के मामले में आखिरकार 18 घंटे के बाद रविवार को बीजेपी के जिला महामंत्री समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
घटना करारी थाना क्षेत्र स्थित स्थानीय कस्बे की है, जहां करारी कस्बे के रहने वाले रामेश्वर प्रसाद ज्वैलरी शॉप चलाते हैं. शनिवार की शाम उनका 11 वर्षीय बेटा अन्नत पड़ोस में रहने वाले भाजपा नेता संजय जयसवाल के घर खेलने गया हुआ था. आरोप है कि घर में संजय जयसवाल के बेटे वेदांत और अन्नत चोर सिपाही का खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक घर में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर 12 वर्षीय वेदांत से चल गई. गोली की आवाज सुनकर परिजन घर के अंदर पहुंचे तो अन्नत खून से लतफत जमीन पर तड़प रहा था. परिजन अपने निजी वाहन से उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.