कौशांबी :कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार (archives Record) से शत्रु संपत्ति की फाइल गायब होने के मामले में रिकार्ड रूम के इंचार्ज लिपिक नीलकंठ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दर्ज एफआईआर में नीलकंठ के खिलाफ धारा 409 लगाई गई है. आरोपी लिपिक नीलकंठ मुकदमा होने के बाद से लापता है. बताया जा रहा है कि एफआईआर में गायब पत्रावली वाद संख्या 611 धारा 9A उप्र चकबंदी अधिकारी बनाम रजा हैदर के खिलाफ वाद दाखिल था. यह जमीन ग्राम सभा मंझनपुर की बताई जा रही है. इस वाद से संबंधित फाइल गायब होने के 23 दिन बाद आरोपी लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
शत्रु संपत्ति की फाइल गायब होने के बाद आरोपी लिपिक नीलकंठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि प्रदेश में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते के बाद शासन ने शत्रु संपत्ति की तलाश शुरू की थी. सरकार ऐसे लोगों और भूमाफियाओं की पहचान कर रही है, जिन्होंने शत्रु संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. कब्जा करने वालों को भू-माफिया की सूची में डाला जा रहा है.