कौशांबीः जिले में एक घर के कब्जे को लेकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि एक महिला दबंग अपने गुर्गों के साथ मकान पर जबरन कब्जा करने पहुंची थी. जब इसका घरवालों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट का वीडियो वायरल होन पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव का है. जहां गांव में मान सिंह इण्टर कॉलेज के सामने एक मकान स्थित है. यह मकान हाइवे के किनारे होने की वजह से कीमती बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मकान में सुभाष यादव और उनका पूरा परिवार रहता है. इसी मकान को एक महिला अपना मकान बता रही हैंं. बताया जाता है महिला कथित भाजपा नेता प्रतिभा कुशवाहा हैं. प्रतिभा कुशवाहा के मुताबिक उन्होंने यह मकान एक व्यक्ति से खरीदा हुआ है.
आरोप है कि शुक्रवार को प्रतिभा अपने गुर्गों के साथ मकान में कब्जा करने पहुंची हुई थी. जब इसका सुभाष यादव और उनके परिजनों ने विरोध किया तो महिला और उसके गुर्गों ने सुभाष यादव के घर पर चढ़कर, ईंट, पत्थर, डंडा से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें सुभाष यादव, उसकी पुत्री और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए है. गांव वालों की मदद से सुभाष यादव, पत्नी और पुत्री की जान बची. वहीं खड़े किसी सख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
घर कब्जा करने को लेकर मारपीट. इसे भी पढ़ें- विदा होकर ससुराल भी नहीं पहुंची दुल्हन, बदमाशों ने कर डाला ये काम
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए हरकत में आई कोखराज पुलिस ने दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों पक्षों से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. लोगों की मानें तो कथित भाजपा नेता के दबंगई का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी भाजपा नेता एक मामले को लेकर पुलिस से भिड़ गई थी. जिसके बाद उनके इस कारनामे का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था.