उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: मामूली बात पर टैक्सी ड्राइवर और सवारियों के बीच चले ईंट-पत्थर - टैक्सी ड्राइवर और सवारी के बीच चले ईट पत्थर

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर टैक्सी स्टैंड पर टैक्सी ड्राइवर और सवारियों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की दोनों के बीच जनकर ईंट-पत्थर भी चले.

टैक्सी चालक और सवारियों के बीच जमकर हुई मारपीट.

By

Published : Nov 22, 2019, 4:24 PM IST

कौशांबी: जिले में कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर टैक्सी चालक और सवारियों के बीच मामूली बात पर मारपीट हो गई. बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि ईंट पत्थर भी चलने लगे. दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गए. घटना से कुछ देर तक टैक्सी स्टैंड पर अफरातफरी की स्थिति रही. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. सीओ के मुताबिक मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

टैक्सी चालक और सवारियों के बीच जमकर हुई मारपीट.
टैक्सी ड्राइवर और सवारी में जमकर लड़ाई
  • घटना सैनी कोतवाली के पास से महज 100 मीटर दूरी पर टैक्सी स्टैंड का है.
  • इस टैक्सी स्टैंड से विभिन्न स्थानों के लिए टैक्सी संचालित की जाती है.
  • टैक्सी ड्राइवर ने कुछ सवारियों को पीछे बैठने को कहा, जिसके चलते विवाद हो गया.
  • विवाद करने वाली सवारियां नशे की हालत में थी.
  • विवाद बढ़ा तो टैक्सी ड्राइवर और सवारी के बीच मारपीट होने लगी.
  • मारपीट अधिक होने के कारण दो लोगों का सिर फट गया.
  • मारपीट के कारण टैक्सी स्टैंड पर मौजूद लोग इधर-उधर भाग कर अपने आपको बचाने लगे.
  • घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची और मारपीट कर रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया.
  • पुलिस ने दोनों को स्थानीय अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया.


इसे भी पढ़ें- लखनऊ: मृतक ड्राइवर-कंडक्टरों के परिजनों को रोजगार देगा रोडवेज

टैम्पो स्टैंड में टैक्सी ड्राइवर और सवारी के बीच मारपीट हो गई. दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच किया जा रहा है.
-रामवीर सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details