उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: भंडारे का प्रसाद खाने से एक ही परिवार के 15 लोग बीमार - फूड प्वाइजनिंग

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में प्रसाद खाने से एक ही परिवार के 15 लोग बीमार हो गए. सभी पीड़ितों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि विषाक्त भोजन खाने की वजह से सभी लोगों की तबीयत खराब हुई है.

प्रसाद खाने से कई लोग बीमार.

By

Published : Jul 28, 2019, 10:37 AM IST

कौशाम्बी: जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक भंडारे का प्रसाद खाने से एक ही परिवार के 15 लोग बीमार हो गए. सभी लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद सीएससी मूरतगंज में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ती देख डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि विषाक्त खाना खाने से लोग बीमार हो गए, जिन्हें भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर है.

प्रसाद खाने से कई लोग बीमार.

क्या है मामला-

  • कोखराज थाना क्षेत्र के तेलैया टीकुर गांव में बिरजू लाल के घर पर सात दिवसीय भागवत कथा चल रही थी.
  • शुक्रवार को कथा समापन के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया था, जहां ग्रामीणों ने प्रसाद खाया.
  • इसके बाद शनिवार की सुबह से एक ही परिवार के 15 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होनी शुरू हो गई.
  • पहले तो पीड़ितो का इलाज स्थानीय डॉक्टर से कराया गया, लेकिन आराम न मिलने पर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज ले जाया गया.
  • यहां से भी कई मरीजों को देर रात जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.

मूरतगंज से 10 से 12 पेशेंट रेफर होकर आए हैं. इन सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही है. प्रथम दृष्टया देखने से लगता है कि सभी लोगों ने विषाक्त खाना खा लिया है, जिसके कारण पेट में इंफेक्शन हो गया है. सभी का इलाज किया जा रहा है.
-डॉ. विजय केशरवानी, इएमओ, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details