उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे की भूख पर गरीब बाप ने लगाई हथकड़ी, पेड़ में जंजीरों से बांधा - पिता ने बेटे को पेड़ में जंजीरों से जकड़ा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक पिता ने अपने बेटे को पेड़ में जंजीरों से जकड़ दिया है. पिता का कहना है कि किशोर खाना कम बनने या देरी से बनने पर घरवालों से गाली गलौच करता है.

boy tied into chains
जंजीरों से किशोर को बांधा.

By

Published : Jun 24, 2020, 10:12 AM IST

Updated : Jun 24, 2020, 10:23 AM IST

कौशांबी: जिले में एक पिता ने अपने बेटे को पेड़ में लोहे की मोटी जंजीरों से जकड़ दिया है. दरअसल घर में खाना ज्यादा नहीं बना था. वहीं किशोर ने बिना कुछ पूछे ही खाना खा लिया. इसके बाद पिता ने किशोर को पेड़ से बांध दिया. इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई, लेकिन वह सिर्फ कागजी खानापूर्ति तक सीमित रह गई.

जंजीरों से किशोर को बांधा.

जिले के रहने वाले कंधई लाल पेशे से किसान हैं. कंधई लाल का कहना है कि घर में खाना ज्यादा नहीं बन पाता है. वहीं जब कभी खाना समय से नहीं बन पाता तो किशोर घर में सबसे गाली गलौच करता है. किशोर अपनी मां और बहनों को अपशब्द बोलता है. इसके कारण उसको जंजीर के सहारे पेड़ से बांध कर ताला लगा दिया है. वहीं जब किशोर से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि खाना खुद लेकर खा लेने के कारण उसके घरवालों ने उसे बहुत पीटा है. घरवाले उसे भर पेट खाना नहीं देते हैं.

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का दावा तो किया है, लेकिन केंद्र में सरकार बनने के बाद भी किसानों की स्थिति नहीं बदली है. आज भी किसान कर्ज के चलते परेशान हैं. कंधई लाल जैसे कितने किसान हैं, जिनके परिवार भर पेट भोजन को तरसते हैं.

वहीं सीओ सिराथू रामवीर सिंह ने कहा कि मामले की सूचना मिली है. पुलिस मौके पर जा रही है, जो भी विधिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी. वहीं इस पूरे मामले में जिलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

Last Updated : Jun 24, 2020, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details