कौशांबी : जिले में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. दरअसल, झूठी शान की चलते पिता ने अपने एक साथी के साथ मिलकर बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतका का एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे नाराज पिता ने बेटी की हत्या कर दी. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
हॉरर किलिंग : पिता ने साथी के साथ मिलकर की बेटी की हत्या - हॉरर किलिंग
जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, पिता ने अपने साथी के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
जानकारी देते एसपी प्रदीप गुप्ता.
जानें पूरा मामला
- थाना करारी क्षेत्र में बीती 3 तारीख को किशोरी का शव मिला था.
- पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था.
- पुलिस को घटनास्थल के पास एक मोबाइल मिला था.
- मामले में सनसनीखेज सच निकल कर सामने आया है.
- किशोरी की हत्या उसके पिता ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी.
- बताया जा रहा है कि पिता किशोरी के प्रेम प्रसंग से परेशान था.
- बताया जा रहा है कि पिता के समझाने पर भी किशोरी नहीं मान रही थी, जिसके बाद पिता ने यह कदम उठाया है.
- दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.