कौशांबी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आवारा पशुओं के लिए समुचित व्यवस्था के लाख दावे करे पर जिले में पशुओं की हालत और किसानों के हालात दोनों ही ठीक नहीं हैं. इन आवारा पशुओं से किसान काफी परेशान हैं. इसकी शिकायत कई बार प्रशासन को दी गई, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
आवारा पशुओं से परेशान किसान एक दर्जन से ज्यादा पशुओं को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और हंगामा किया. इस दौरान पुलिस ने 2 किसानों को गिरफ्तार कर लिया. किसानों की गिरफ्तारी से आक्रोशित किसानों ने मंझनपुर थाने का घेराव किया और नारेबाजी की.
आवारा पशुओं से परेशान किसान
- आवारा पशुओं से किसानों को काफी तकलीफें उठानी पड़ रही हैं.
- पशु किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं.
- इसकी शिकायत कई बार किसानों ने प्रशासन को की है.
- प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
- इसे लेकर किसानों ने पशुओं के साथ जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया.
- इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 2 किसानों को गिरफ्तार किया है.