उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने दिया धरना, 2 गिरफ्तार

कौशांबी में आवारा पशुओं ने किसानों का जीना दुष्वार कर दिया है. इससे नाराज किसानों ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया.

ETV BHARAT
आवारा पशुओं से किसान परेशान.

By

Published : Jan 3, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 1:18 PM IST

कौशांबी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आवारा पशुओं के लिए समुचित व्यवस्था के लाख दावे करे पर जिले में पशुओं की हालत और किसानों के हालात दोनों ही ठीक नहीं हैं. इन आवारा पशुओं से किसान काफी परेशान हैं. इसकी शिकायत कई बार प्रशासन को दी गई, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

आवारा पशुओं से किसान परेशान.

आवारा पशुओं से परेशान किसान एक दर्जन से ज्यादा पशुओं को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और हंगामा किया. इस दौरान पुलिस ने 2 किसानों को गिरफ्तार कर लिया. किसानों की गिरफ्तारी से आक्रोशित किसानों ने मंझनपुर थाने का घेराव किया और नारेबाजी की.

आवारा पशुओं से परेशान किसान

  • आवारा पशुओं से किसानों को काफी तकलीफें उठानी पड़ रही हैं.
  • पशु किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं.
  • इसकी शिकायत कई बार किसानों ने प्रशासन को की है.
  • प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
  • इसे लेकर किसानों ने पशुओं के साथ जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया.
  • इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 2 किसानों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढे़ं- कौशांबी: गश्त के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

किसानों का आरोप है कि सरकार ने गोवंश के रखरखाव और चारे की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी कौशांबी जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

प्रशासन ने आवारा घूम रहे गोवंशों के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की है. पशु हमारी फसल बर्बाद कर रहे हैं, जिससे हम काफी परेशान हैं. हमने इसकी शिकायत कई बार प्रशासन को भी दी, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
कल्लू राम, किसान, कौशांबी

Last Updated : Jan 3, 2020, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details