उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: बारिश और बाढ़ से बर्बाद हुई फसल, किसानों में छाई मायूसी - कौशांबी में किसानों की फसलें बर्बाद

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में हफ्ते भर से लगातार हो रही बारिश के चलते धान के साथ ही खरीफ की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं बारिश की वजह से किसानों की तिल, ज्वार, बाजरा आदि फसलें भी बारिश की भेंट चढ़ गई.

बारिश और बाढ़ की वजह से बर्बाद हुई फसल

By

Published : Oct 4, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 7:01 PM IST

कौशांबी: जिले के किसानों की फसल बाढ़ की चपेट में आने से खराब हो गई है. सप्ताह भर से लगातार हो रही बारिश से धान के साथ ही खरीफ की अन्य फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. खेतों में जलभराव हो जाने की वजह से फसलें तैयार होने से पहले ही पीली पड़ने लगी हैं. अपनी आखों के सामने फसलों की बर्बादी देख किसानों में काफी मायूसी है.

बारिश और बाढ़ से बर्बाद हुई फसल.

इसे भी पढ़ें:बलिया जिला जेल में भरा पानी, 863 कैदी दूसरी जगह किए गए शिफ्ट

बारिश की भेंट चढ़ी किसानों की फसलें

  • हफ्ते भर से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है.
  • बारिश की वजह से किसानों की धान की फसल के साथ ही तिल, ज्वार, बाजरा आदि फसलें भी बर्बाद हो गई हैं.
  • दो नदियों के बीच उपजाऊ भूमि में इन दिनों नदियां कहर बरपा रही हैं.
  • तराई इलाके के खेतों में बोई गई फसलों को बाढ़ ने बर्बाद कर दिया है.
  • बारिश से शाहपुर, कटरी, डावल, पमोसा, गढ़वा, पाली, गुरौली महिला और उमरवल आदि कई गांवों की हजारों बीघा फसल बाढ़ की भेंट चढ़ गई है.

यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से तराई क्षेत्रों में फसलें काफी बर्बाद हो गई हैं. किसी-किसी गांव की पूरी फसल बाढ़ की वजह से बर्बाद हो चुकी हैं. वहीं बारिश की वजह से भी काफी फसलों को नुकसान हुआ है. फसलों के नुकसान का सर्वे करवाया जा रहा है. सर्वे के बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.
-मनीष वर्मा, जिलाधिकारी

Last Updated : Oct 6, 2019, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details