कौशांबीः किसान ने रेडियो में मशरूम की खेती के बारे में सुनकर उत्तराखंड जाकर खेती करने के गुण सीखें. इसके बाद वह सीमित संसाधनों में मशरूम की खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा रहा है. किसान का कहना है कि उसने मशरूम की खेती कर तीन साल में लाखों रुपये कमा लिए हैं.
किसान ने बीटीसी की परीक्षा की है पास
सरसवां ब्लॉक का सिवरा गांव के रहने वाले बुद्ध सहाय ने 2012 में बीटीसी की परीक्षा पास की. कई सालों तक वह शिक्षक की नौकरी की तलाश में लगे रहे. सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने खेती करना शुरू किया. पारंपरिक खेती से कोई मुनाफा नहीं मिलने से वह निराश नहीं हुए. एक दिन वह रेडियो पर खेती करने के बारे में सुन रहे थे. तभी मशरूम की खेती करने के बारे में जानकारी मिली.
उत्तराखंड में ली ट्रेनिंग
उत्तराखंड के पंतनगर के जीबी पंत यूनिवर्सिटी से मशरूम की खेती करने के बारे में ट्रेनिंग ली. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह घर आकर मशरूम की खेती करने जुट गए. पहले उन्होंने 500 वर्गफुट जमीन पर इसकी शुरुआत की. इसके लिए उन्होंने लगभग डेढ़ लाख रुपये खर्च किया. बुद्ध सहाय ने बताया कि 4 महीने की इस फसल से 40 से 50 हजार रुपये तक का मुनाफा कमाया है. इससे उनका हौसला और बढ़ा. इसके बाद उन्होंने इसे बढ़ा कर 1500 वर्गफुट में खेती करनी शुरू कर दी.