कौशांबी :कोखराज कोतवाली क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या कर दी गई. किसान की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
अवैध संबंध में किसान की हत्या की आशंका
किसान की हत्या की सूचना के बाद एसपी अभिनंदन घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया हत्या के संबंध में गांव के कई लोगों से पूछताछ किया गया है. जिसमें पता चला कि मृतक किसान की कई महिलाओं से अवैध संबंध थे. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
खून से लथपथ मिला किसान का शव
कोखराज कोतवाली क्षेत्र के हरिरारा गांव के भइया लाल किसानी कर अपना परिवार चलाता था. किसान भइया लाल रोज की तरह मंगलवार रात खाना खाकर अपने खेत की रखवाली करने गया. लेकिन बुधवार की सुबह तक भइया लाल वापस नहीं आया. किसी अनहोनी के डर से जब परिवार वालों ने भइया लाल की तलाश शुरू की, तो उसका शव खून से लथपथ खेत के पास ही पड़ा मिला.
गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप
मृतक किसान के नाती जमुना प्रसाद ने गांव के ही रहने वाले सुग्रीव पर हत्या का आरोप लगाया. उसने बताया कि सुग्रीव से उन लोगों की पुरानी रंजिश चली आ रही. जिसके चलते उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
किसान की हत्या की सूचना पर एसपी अभिनंदन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी अभिनंदन ने बताया घटनास्थल की गहनता से निरीक्षण किया गया है, और कई लोगों से पूछताछ भी की गई है. एसपी ने बताया हत्या की जांच के लिए दो टीमें लगाई गई हैं, और जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा.