कौशांबी:जिले के बलीपुर टाटा गांव में गिरवी रखे गए खेत की बकाया राशि वसूलने के दौरान किसान की मौत का मामला सामने आया है. आरोप गांव के ही हामिद नाम के शख्स पर लगाया है, जिसने रुपये वसूल करने की सनक में किसान को पहले खेतों में दौड़ाया और फिर उससे मारपीट की. इस दौरान जान बचाने की कोशिश में किसान भागा और कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता. क्या है पूरा मामला
- मामला चरवा थाना क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव का है.
- यहां निरंजन ने साल भर पहले गांव के ही हामिद के पास अपना 5 बिसवा खेत रेहन पर रखा था. बदले में 6 हजार रुपये लिए थे.
- सप्ताह भर पहले निरंजन ने उसी खेत को गांव के ही राजू पुत्र छेदी लाल के पास रेहन में रखते हुए 8 हजार रुपये लिए.
- इसकी जानकारी जब हामिद को हुई तो उसने अपने रुपये वापस मांगे.
- निरंजन ने उसे 4 हजार रुपये वापस भी कर दिए थे और दो हजार रुपये बाद में देने की बात कही.
- इसके बाद निरंजन अपना घर छोड़कर रिश्तेदार के यहां चला गया.
- हामिद उसकी खोजबीन करते हुए शनिवार को रिश्तेदार के यहां पहुंचा.
भागने से कुएं में गिरा निरंजन
- हामिद को देखते हुए निरंजन भागने लगा. हामिद ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया. उसने अपने रुपये निरंजन से मांगे.
- इसी बीच हाथापाई के दौरान अचानक निरंजन खुद को चंगुल से छुड़ाकर भागा.
- इस दौरान निरंजन पास के कुएं में जा गिरा. निरंजन के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह बेसुध हो गया.
- किसानों ने शोर मचाया तो कुछ ग्रामीण इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी.
- सूचना पर आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड व चरवा थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत किया.
- 2 घंटे के बाद मृत हालत में निरंजन को बाहर निकाला गया.
- घटना की जानकारी होने पर रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंचे और हामिद पर कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है.
बलीपुर टाटा गांव में निरंजन का हामिद नाम के व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. निरंजन ने अपनी कुछ जमीन हामिद के हाथों दे रखी थी. बाद में जमीन वापस लेने के बाद पैसा नहीं दे रहा था. जब हामिद पैसा मांगने के लिए गांव गया तो उसने निरंजन को पकड़ लिया. उसी दौरान निरंजन भागा और सूखे कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई. शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले में हामिद के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. उसकी गिरफ्तारी हो गई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, कौशाम्बी