कौशांबी:सिराथू तहसील के चक बख्तियार गांव में सांड ने एक किसान पर हमला कर दिया, जिससे किसान की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया. वहीं किसानों में आवारा जानवारों को लेकर दहशत है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कौशांबी: सांड के हमले से किसान की मौत, दहशत में ग्रामीण
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सांड के हमले से एक किसान की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, सिराथू तहसील के चक बख्तियार गांव निवासी 60 वर्षीय किसान अवधेश नारायण द्विवेदी के खेत में कुछ आवारा पशु घुसे हुए थे. आसपास के किसानों ने इसकी सूचना अवधेश नारायण को दी, जिसके बाद बुजुर्ग खेत पर पहुंचे और डंडा लेकर पशुओं को भगाने लगे. इसी दौरान एक सांड ने अवधेश नारायण पर हमला कर दिया. सांड ने किसान अवधेश नारायण को पटक दिया, जिससे वो घायल हो गए.
किसान ने अस्पताल में तोड़ा दम
खेतों में काम कर रहे किसानों ने अवधेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं किसानों ने प्रशासन पर आवारा पशुओं का इंतजाम करने की मांग की है. इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.