उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या - किसान का मिला शव

यूपी के कौशांबी में रविवार सुबह खेत में किसान का शव खून से लथपथ पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किसान की गला रेतकर हत्या.
किसान की गला रेतकर हत्या.

By

Published : May 16, 2021, 3:26 PM IST

कौशांबी: जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर एक किसान की हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. पुलिस अधीक्षक ने घटना का जल्द खुलासा करने का दावा किया है.

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भड़ेहरी गांव की है. यहां 55 वर्षीय जय प्रकाश खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. इन दिनों उन्होंने खेत मे सब्जियां लगा रखी थीं. परिजनों के मुताबिक, खेतों की रखवाली के लिए जय प्रकाश ने खेत में ही झोपड़ी बना रखी थी. रोज की तरह शनिवार की रात वह खाना खाने के बाद रखवाली करने के लिए खेत चले गए.

सोमवार की सुबह जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जब परिजन खेत पहुंचे. उन्होंने देखा कि जयप्रकाश का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ भी की.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया है. उन्होंने कहा कि किसान की हत्या का मामला सामने आया है. मामले की जांच के लिए पुलिस और एसओजी को लगाया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details