कौशांबी: जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर एक किसान की हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. पुलिस अधीक्षक ने घटना का जल्द खुलासा करने का दावा किया है.
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भड़ेहरी गांव की है. यहां 55 वर्षीय जय प्रकाश खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. इन दिनों उन्होंने खेत मे सब्जियां लगा रखी थीं. परिजनों के मुताबिक, खेतों की रखवाली के लिए जय प्रकाश ने खेत में ही झोपड़ी बना रखी थी. रोज की तरह शनिवार की रात वह खाना खाने के बाद रखवाली करने के लिए खेत चले गए.