उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईटेंशन तार की चपेट में आया किसान और उसकी पत्नी, मौत

यूपी के कौशाम्बी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान और उसकी पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई. किसान और उसकी पत्नी को गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक वह दोनों 70% से अधिक झुलस गए थे.

हाईटेंशन तार की चपेट में आया किसान और उसकी पत्नी
हाईटेंशन तार की चपेट में आया किसान और उसकी पत्नी

By

Published : Jan 11, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 10:12 PM IST

कौशाम्बी: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा सामने आया है. यहां सोमवार को सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव में एक हाईटेंशन तार टूट कर मटर की खेत में गिर गया. तार के खेत मे गिरने से मटर तोड़ रहे किसान और उसकी पत्नी दोनों करेंट की चपेट में आ गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. ग्रामीणों ने दोनों को झुलसी अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

क्या है मामला

दरअसल, पुरखास गांव का रहने वाला बच्ची लाल सोमवार की सुबह अपनी पत्नी मझिलकी के साथ खेत में मटर तोड़ रहा था. तभी अचानक खेत के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन तार टूट कर नीचे गिर गया, जिससे पूरे खेत में करंट दौड़ गया. करंट की चपेट में आने से बच्ची लाल और उसकी पत्नी दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. गंभीर अवस्था में दोनों को सराय अकिल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया था. जिला अस्पताल डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

दोनों की हालत गंभीर
करंट की चपेट में आने से बच्ची लाल और उसकी पत्नी दोनों की हालत बहुत गंभीर हो गई थी. डॉक्टरों के मुताबिक वह दोनों 70% से अधिक झुलस गए हैं. सराय अकिल के डॉक्टर के मुताबिक करंट की चपेट में आने की वजह से बच्ची लाल का एक पैर पूरी तरीके से खराब हो गया था.

Last Updated : Jan 11, 2021, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details