उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मनचलों ने किया किशोरी से रेप का प्रयास, विरोध करने पर परिवार के लोगों को पीटा

कौशांबी में एक नाबालिग से पहले मनचलों ने छेड़खानी की. उसके बाद उसको जबरन घर ले जाकर, उसके साथ रेप करने की कोशिश की. विरोध करने पर इन मनचलों ने परिवार के लोगों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी. घायलों का इलाज कौशांबी जिला अस्पताल में हो रहा है.

family beaten over opposing for rape attempt in kaushambi
family beaten over opposing for rape attempt in kaushambi

By

Published : Oct 11, 2021, 10:22 PM IST

कौशांबी: उत्तर प्रदेश में भले ही योगी सरकार महिला सुरक्षा का दम भरती है, लेकिन यह दावे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में खोखले साबित हो रहे हैं. कौशांबी जिले के एक गांव में अपनी चाची के यहां नहाने जा रही नाबालिग लड़की से गांव के ही मनचले युवकों ने रास्ते मे छींटाकशी की. उसे जबरन घर ले जाकर, उसके साथ रेप करने का प्रयास किया. मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों के साथ मारपीट की गयी. मनचले युवकों ने पीड़ित नाबालिग के परिजनों की लाठी डंडों से पिटाई की. घायल परिजनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.

कौशाम्बी में आदर्श कोतवाली मंझनपुर
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. किशोरी को रास्ते में कुछ मनचलों ने जबरन पकड़ लिया और उसको खींचकर अपने साथ ले जाने लगे. किशोरी की दादी ने उनको देख लिया और उनके घर पहुंच गयी. युवक घर पर लड़की से साथ रेप करने की कोशिश कर रहे थे. पहले दबंगों ने किशोरी की दादी को जमकर पीटा.

चीख पुकार सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे परिजनों को उन्होंने लाठी-डंडो से बुरी तरह मारा और उनको अधमरा कर दिया. ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मनचले युवक मौके से भाग निकले. सूचना पर पहुंची मंझनपुर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. पीड़ित की ओर से थाने में रेप के प्रयास की तहरीर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मंझनपुर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- Lakhimpur Violence: तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया मुख्य आरोपी आशीष मिश्र



इस मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. कौशांबी जिले के पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा का कहना है कि इस पूरे मामले की छानबीन मंझनपुर पुलिस कर रही है. मामले में जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details