उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: अधिशासी अधिकारी को मिली जान से मारने की धमकी - ईओ को जान से मारने की मिली धमकी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में ईओ को जान से मारने की धमकी मिली है. एक युवक ने वाट्सएप के जरिए ईओ को मैसेज भेजा था. वहीं इस मामले में पीड़ित ईओ ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

मैसेज पर मिली धमकी.
मैसेज पर मिली धमकी.

By

Published : Sep 18, 2020, 7:54 PM IST

कौशांबी: जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अजुआ में जेल से छूटे एक युवक ने ईओ को जान से मारने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि युवक ने कॉलोनी में अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. इस पर कार्रवाई करते हुए ईओ ने अवैध कब्जे को हटवा दिया. वहीं जान से मारने की मिली धमकी के बाद पीड़ित ईओ ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है.

मामला मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अजुआ का है, जहां कस्बे का एक युवक हाल ही में जेल से छूटकर आया है. जेल से छूटने के बाद युवक ने नगर पंचायत अजुहा के ईओ सूर्य प्रकाश गुप्ता को मारने की धमकी दी. ईओ ने सैनी कोतवाली में घटना की तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई और खुद की सुरक्षा की मांग की है.

जानकारी देते अधिशासी अधिकारी.

तहरीर में नगर पंचायत अजुहा के अधिशासी अधिकारी सूर्यप्रकाश गुप्ता का कहना है कि कांशीराम कॉलोनी के आवास में एक युवक ने दबंगई से अवैध कब्जा कर रखा था. पीड़ित की शिकायत पर अजुहा पुलिस की मदद से आवास खाली करा आवंटी को दिलाया गया.

युवक जब जेल से छूटकर आया तो उसे यह बात नागवार लगी. युवक ने 16 सितंबर की रात वाट्सएप से ईओ को मैसेज किया. युवक ने लिखा था कि 'मेरे खास आदमी से कॉलोनी खाली कराना, तुम्हें काफी मंहगा पड़ जाएगा.' तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details