कौशांबी: जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अजुआ में जेल से छूटे एक युवक ने ईओ को जान से मारने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि युवक ने कॉलोनी में अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. इस पर कार्रवाई करते हुए ईओ ने अवैध कब्जे को हटवा दिया. वहीं जान से मारने की मिली धमकी के बाद पीड़ित ईओ ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है.
मामला मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अजुआ का है, जहां कस्बे का एक युवक हाल ही में जेल से छूटकर आया है. जेल से छूटने के बाद युवक ने नगर पंचायत अजुहा के ईओ सूर्य प्रकाश गुप्ता को मारने की धमकी दी. ईओ ने सैनी कोतवाली में घटना की तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई और खुद की सुरक्षा की मांग की है.