उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फूल बेचने वाला निकला साइको रेपिस्ट, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार - साइको रेपिस्ट पंडा गिरफ्तार

कौशांबी में पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ में एक साइको रेपिस्ट को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश रेप के आरोप में 18 महीने जेल की सजा काट कर बाहर आया था. इसके बाद उसने 5 दिन पहले ही एक किशोरी छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना डाला.

encounter in Kaushambi
encounter in Kaushambi

By

Published : May 23, 2023, 9:26 AM IST

जानकारी देते एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव

कौशांबीः जिले की मंझनपुर पुलिस और एसओजी टीम को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. टीम ने मुठभेड़ में एक रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार वह बाइक से एक दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए निकला था. इसी दौरान पुलिस ने मुठभेड़ में उसे दबोच लिया. मुठभेड़ में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. बदमाश रेप के आरोप में जेल जा चुका है.

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के ओसा नहर पुलिया के पास रेप का आरोपी पवन सैनी उर्फ पंडा आने वाला है. सूचना के आधार पर मंझनपुर और एसओजी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की. बाइक से जा रहे आरोपी ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में उसको गोली लग गयी. घायल बदमाश को पुलिस टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस के अनुसार, 18 मई 2023 की दोपहर में एक किशोरी स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रही थी, तभी आरोपी पवन सैनी उर्फ पंडा ने उसे घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद आरोपी छात्रा को डराते धमकाते हुए एक सुनसान इलाके में बने श्मशान घाट पर ले गया. उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और किशोरी छात्रा को छोड़कर फरार हो गया. खून से लथपथ छात्रा किसी तरह मेन रोड पर पहुंचकर बेहोश हो गई थी. इसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना मंझनपुर पुलिस को दी थी.

रेप का आरोपी पवन सैनी उर्फ पंडा साइको रेपिस्ट बताया जा रहा है. इससे पहले भी वह रेप के आरोप में 18 महीने तक जेल में रहा है. बीते दिनों किशोरी छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद भी यह बिना डरे अपनी बाइक से घूम रहा था. सीसीटीवी फुटेज से इसकी पहचान हुई थी. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी. मंगलवार सुबह यह अपनी बाइक से निकला था. लेकिन, पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हो गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जेल से जमानत पर छूटने के बाद को मंझनपुर चौराहे पर फूल बेचने का काम करता था. इसी की आड़ में वह ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. हालांकि 2-3 मामले के अलावा किसी लोक-लाज के चलते मुकदमा नहीं दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ेंःअलीगढ़ के होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details