कौशांबीः जिले में लूट, चोरी और राहजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय 4 शातिर बदमाशों को पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो बदमाश मौके से फरार हो गए. एसपी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस करने बाद सभी को जेल भेज दिया. गैंग लीडर राजकुमार पासी पर प्रयागराज पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है.
चायल क्षेत्र में लगातार हो रही लूट, और राहजनी से आम लोगो के अंदर दहशत का माहौल था. क्षेत्र में पुलिस का डर कम हो रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी और थाना सराय अंकिल ने मुखबिरों का जाल बिछाया. पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर ने बताया कि कुछ बदमाश जरौनी गाँव के पास लूट की योजना बना रहे हैं. जनाकारी पर एसओजी और सराय अंकिल पुलिस मौके पर पहुंच गयी. खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाशो ने फायरिंग कर दी, जिससे बचते हुए पुलिस टीम ने 4 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर 2 बदमाश मौके से फरार हो गए.