पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवस्तव कौशांबीः जिले में सोमवार तड़के पुलिस व एसओजी टीम की पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी है. वहीं, दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. घायल बदमाश पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल बदमाश पर 25,000 का इनाम भी घोषित था.
एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए पिपरी थाना क्षेत्र के गिरिया खालसा गांव के करीब खड़े हुए हैं. सूचना मिलते ही एसओजी टीम और पिपरी थाना पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची. बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिससे बचते हुए एसओजी ने भी अपने बचाव में फायर की. इस मुठभेड़ में सुहेल नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह गिर पड़ा. वहीं, दो अन्य बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए.
घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव और एएसपी समर बहादुर जिला अस्पताल पहुंचे. बदमाश से पूछताछ में उसने अपना नाम सुहेल बताया. सुहेल फतेपुर जिला के खागा थाना क्षेत्र अंतर्गत एलाई गांव का रहने वाला है. उस पर कौशांबी, फतेपुर और रायबरेली जिलों में 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है और इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवस्तव ने बताया कि एसओजी और पिपरी पुलिस को सूचना मिली थी कि पशु चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हैं. सूचना पर पहुंची टीम से बदमाशों की मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक बदमाश घायल है और दो फरार हो गए है. बदमाश सुहेल पर 15 से ज्यादा आपराधिक मामले अलग-अलग जिलों में दर्ज है. इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है.
पढ़ेंः Encounter In Mathura : पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश, एक अन्य भी गिरफ्तार