कौशाम्बी:जिले में एआरटीओ कार्यालय के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. बताया जा रहा है कि मृतक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था जहां से उसे डिस्चार्ज किया जा चुका था, जिसके बाद उसका शव एआरटीओ कार्यालय से पास मिला. मृतक की पत्नी ने अफसरों के खिलाफ मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
गेस्ट हाउस में रहता था मृतक
जौनपुर के गुतवा, नेवरिया निवासी शिवसरजन (32) पपुरखास उपकेंद्र में टीजीटू कर्मचारी के पद पर तैनात था. कर्मचारी मूरतगंज के एक गेस्ट हाउस में किराए पर रहता था. शिवसरजन को कुछ दिन पहले खांसी आ रही थी, साथ ही गले में खरास थी. गेस्ट हाउस मालिक ने उसको जबरन जिला अस्पताल में जांच के लिए भेजा, जिसके बाद उसको अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था. 10 जून को वह जिला अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ और उसके बाद कर्मचारी का शव एआरटीओ कार्यालय के पास सड़क किनारे मिला.