कौशांबी:जिले में चौथे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 3 ग्राम सभा के प्रत्याशियों की मौत हो गई. ग्राम सभा के तीन सीटों पर प्रधान पद के प्रत्याशियों के निधन के चलते यहां पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से फिर से चुनाव तिथि घोषित होने के बाद चुनाव कराया जाएगा. फिलहाल इन गांव में प्रधान का चुनाव न होने से लोगों में उत्साह का माहौल कम हो गया है.
कौशाम्बी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान चौथे चरण में 29 अप्रैल को होना है. इसके लिए 17 और 18 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई थी. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही नामांकन पत्र की वापसी और चुनाव चिन्ह का भी वितरण कर दिया गया था. इस दौरान प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुटे हुए है। तभी कौशांबी जिले की 3 अलग-अलग ग्राम सभाओं के प्रत्याशियों की मौत की सूचना जिला प्रशासन को मिली. जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसरों ने ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवारों की मौत की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को दी.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले की जानकारी मिलते ही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सिराथू ब्लॉक के 2 ग्राम सभा रूपनारायणपुर गोरियों और तैयाबपुर समशाबाद के प्रधान पद के उम्मीदवार की मौत हो जाने की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया. इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मंझनपुर ब्लॉक के बहादुरपुर में भी ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार की मौत हो जाने से चुनाव स्थगित किया गया है.