उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रत्याशियों की मौत के बाद 3 ग्राम पंचायतों में प्रधानी का चुनाव स्थगित

कौशांबी जिले में चौथे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 3 ग्राम सभा के प्रत्याशियों की मौत के बाद यहां चुनाव स्थगित कर दिया गया. जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से फिर से चुनाव तिथि घोषित होने के बाद ही चुनाव कराया जाएगा.

3 ग्राम पंचायतों में प्रधानी का चुनाव स्थगित.
3 ग्राम पंचायतों में प्रधानी का चुनाव स्थगित.

By

Published : Apr 23, 2021, 9:15 PM IST

कौशांबी:जिले में चौथे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 3 ग्राम सभा के प्रत्याशियों की मौत हो गई. ग्राम सभा के तीन सीटों पर प्रधान पद के प्रत्याशियों के निधन के चलते यहां पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से फिर से चुनाव तिथि घोषित होने के बाद चुनाव कराया जाएगा. फिलहाल इन गांव में प्रधान का चुनाव न होने से लोगों में उत्साह का माहौल कम हो गया है.

कौशाम्बी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान चौथे चरण में 29 अप्रैल को होना है. इसके लिए 17 और 18 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई थी. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही नामांकन पत्र की वापसी और चुनाव चिन्ह का भी वितरण कर दिया गया था. इस दौरान प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुटे हुए है। तभी कौशांबी जिले की 3 अलग-अलग ग्राम सभाओं के प्रत्याशियों की मौत की सूचना जिला प्रशासन को मिली. जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसरों ने ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवारों की मौत की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को दी.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले की जानकारी मिलते ही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सिराथू ब्लॉक के 2 ग्राम सभा रूपनारायणपुर गोरियों और तैयाबपुर समशाबाद के प्रधान पद के उम्मीदवार की मौत हो जाने की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया. इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मंझनपुर ब्लॉक के बहादुरपुर में भी ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार की मौत हो जाने से चुनाव स्थगित किया गया है.

इस ग्राम सभा के चुनाव हुए स्थगित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकास खंड सिराथू के रूप नारायणपुर गोरियो के ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी सवीधारा की 20 अप्रैल को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनकी मौत बीमारी के चलते हुई है. वही सिराथू विकासखंड के ही तैयाबपुर शमशाबाद के ग्राम प्रधान पद की महिला उम्मीदवार नीतू देवी की मौत शुक्रवार को देर रात हो गई और मंझनपुर ब्लॉक के बहादुरपुर ग्राम सभा से प्रधान पद की प्रत्याशी अफरोजा बनो भी शुक्रवार को मौत हो गई. जिसके कारण इन तीनों ग्राम सभा का चुनाव स्थगित किया गया है.

निर्वाचन आयोग से निर्धारित तिथि पर होगा चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तीनों ग्रामसभा के प्रत्याशियों की मौत की सूचना निर्वाचन आयोग को दे दी गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अगली तिथि पर इन तीनों ग्राम सभाओं का चुनाव कराया जाएगा.

अन्य प्रत्याशियों को नहीं करना होगा नामांकन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन भी ग्राम सभाओं में प्रत्याशियों की मौत के कारण चुनाव को स्थगित किया गया है. उन ग्राम सभा के अन्य प्रत्याशियों को दोबारा होने वाले चुनाव पर नामांकन नहीं करना होगा. इनका पुराना नामांकन ही अलगे निर्धारित तिथि पर होने वाले चुनाव के लिए मान्य होगा.

इसे भी पढे़ं-नौकरी लगवाने के लिए बुलाया और छीन लिए दोनों हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details