कौशांबी: जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुरई घाट पर गंगा स्नान करने गईं 6 किशोरियां नदी में डूब गईं. गहरे पानी में डूबने से 3 किशोरियों की मौत हो गई. वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने अन्य 3 किशोरियों को रेस्क्यू कर लिया. मृतका के शवों को पानी से निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों किशोरियां एक ही परिवार से थीं.
कौशांबी: गंगा नहाने गई 6 युवतियां नदी में डूबीं, तीन की मौत - कौशांबी में 6 किशोरियां गंगा में डूब गईं
10:11 September 20
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रविवार सुबह गंगा में डूबने से 3 किशोरियों की मौत हो गई. हालांकि 6 किशोरियां गंगा में डूबी थीं, लेकिन अन्य 3 को रेस्क्यू कर लिया गया. डूबकर मरने वाली किशोरियों के शवों को निकाल लिया गया है.
बता दें कि भगवान शिव का महीना मलमास चल रहा है. इसी अवसर पर नूरपुर मोहद्दीपुर गांव की 6 किशोरियां रविवार सुबह कुराई घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचीं. जानकारी के मुताबिक गंगा में उतरकर सभी स्नान कर रही थीं, तभी तीन किशोरियां गहरे पानी में डूबने लगीं. डूब रही किशोरियों को बचाने के लिए अन्य तीन भी पानी में चली गईं.
इसी दौरान सभी 6 किशोरियां पानी में डूबने लगीं. इन लोगों की चीख पुकार सुनकर घाट किनारे मौजूद स्थानीय लोगों ने गोताखोरों को बुलाया. गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन किशोरियों को बचा लिया, लेकिन अन्य तीन को बचाने में असफल रहे. डूब गए किशोरियों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. शवों की पहचान 12 वर्षीय सीता, 13 वर्षीय आशा देवी, 15 वर्खीय मीनू के रूप में हुई.
बताया जा रहा है कि मरने वाली तीनों किशोरियां एक ही परिवार से थीं. घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी पर घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम ज्योति मौर्या, सीओ चायल एसओ पुरामुफ्ती ने परिवार का ढाढस बंधाया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.