कौशांबी:उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को कौशाम्बी दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले मां शीतला की पूजा अर्चना की. उसके बाद CAA जागरूकता गोष्टी पर लोगों को जागरूक किया. इल जागरुकता गोष्ठी में केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.
अधिकारियों को दिए निर्देश
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को कौशाम्बी पहुंचे.
- यहां उन्होंने सबसे पहले कड़ा धाम स्थित मां शीतला देवी के मंदिर जाकर पूजा अर्चना की.
- मंदिर में पूजा अर्चना के बाद डिप्टी सीएम सीधे देवीगंज और दारानगर में कार्यकर्ताओं के घर गए.
- इसके बाद डिप्टी सीएम CAA पर आयोजित गोष्ठी में शामिल होने के लिए सैनी स्थित एक गेस्ट हाउस पहुंचे.
- CAA गोष्ठी में उन्होंने गरीबों को कंबल वितरित किया.
- डिप्टी सीएम ने सिराथू में बन रहे ओवरब्रिज का भी निरीक्षण किया.
- ओवरब्रिज का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिया.
- निरीक्षण के बाद वह सिराथू स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचकर परिवार वालों से मुलाकात की.