उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: CAA जागरुकता गोष्ठी में पहुंचे डिप्टी सीएम, विपक्ष पर बोला हमला - सीएए जागरूकता गोष्टी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कौशाम्बी में CAA जागरुकता गोष्ठी पर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को कौशांबी दौरे पर पहुंचे

By

Published : Jan 10, 2020, 6:18 AM IST

कौशांबी:उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को कौशाम्बी दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले मां शीतला की पूजा अर्चना की. उसके बाद CAA जागरूकता गोष्टी पर लोगों को जागरूक किया. इल जागरुकता गोष्ठी में केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.

CAA जागरुकता गोष्ठी में पहुंचे डिप्टी सीएम.

अधिकारियों को दिए निर्देश

  • डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को कौशाम्बी पहुंचे.
  • यहां उन्होंने सबसे पहले कड़ा धाम स्थित मां शीतला देवी के मंदिर जाकर पूजा अर्चना की.
  • मंदिर में पूजा अर्चना के बाद डिप्टी सीएम सीधे देवीगंज और दारानगर में कार्यकर्ताओं के घर गए.
  • इसके बाद डिप्टी सीएम CAA पर आयोजित गोष्ठी में शामिल होने के लिए सैनी स्थित एक गेस्ट हाउस पहुंचे.
  • CAA गोष्ठी में उन्होंने गरीबों को कंबल वितरित किया.
  • डिप्टी सीएम ने सिराथू में बन रहे ओवरब्रिज का भी निरीक्षण किया.
  • ओवरब्रिज का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिया.
  • निरीक्षण के बाद वह सिराथू स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचकर परिवार वालों से मुलाकात की.

विपक्ष पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी में हो रही घटनाएं नजर आ रही हैं. जहां कांग्रेस की सरकार है. वहां चाहे आग लग जाए, उन्हें कुछ नजर नहीं आता. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2019 में आप यूपी में आई थी तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमेठी से चुनाव हार गए और केवल आपकी मां सोनिया गांधी ही जीती हैं. इस बार आपको लोगों में जितना भी भ्रम फैलाना है, फैला लीजिए. 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने वाला है.

इसे भी पढ़ें-कौशांबीः डिप्टी सीएम के सीएए कार्यक्रम में कंबल वितरण के बहाने से जुटाई गई भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details