कौशांबी: जिले महेवाघाट थानाक्षेत्र के गरौली गांव के पास सोमवार की शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक डम्फर ने सवारियों से भरी विक्रम (टेंपो) को जोरदार टक्कर मार दी. डम्फर की टक्कर लगने से विक्रम पलट गया. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आठ से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक और महिला की मौत हो गई.
वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की कोशिश की तो मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर हटा दिया. फिलहाल पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने फरार डम्फर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि हादसा महेवाघाट थाना क्षेत्र के गरौली गांव के पास का है. जहां एक विक्रम महेवाघाट से सवारी लेकर मंझनपुर जा रहा था. जैसे ही विक्रम गरौली गांव के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डम्फर ने विक्रम को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से विक्रम पलट गया और विक्रम में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान लोग गांव के रहने वाले बुजुर्ग बच्चे लाल, कोखराज के गिरधरपुर गांव के रहने वाले रूपचंद्र की 8 वर्षीय बेटी संध्या की मौके पर ही मौत हो गई.