उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डूडा विभाग में भ्रष्टाचार, कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल - कौशांबी डूडा विभाग

कौशांबी में डूडा विभाग कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया.

रिश्वत का वीडियो वायरल
रिश्वत का वीडियो वायरल

By

Published : Mar 29, 2021, 3:40 PM IST

कौशांबी:सीएम योगी के जीरो टॉरलेन्स के बावजूद भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के आरोप में डूडा अधिकारी का ट्रांसफर हुआ था, लेकिन डूडा विभाग पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. गुरुवार को एक बार फिर डूडा विभाग के कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. रिश्वत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया. हालांकि, इस मामले में कोई भी संबंधित अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.

डूडा विभाग में भ्रष्टाचार.

यह भी पढ़ें:जमीन विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, युवक को लगी गोली

10 हजार रुपये मांग रहा था आरोपी

डूडा विभाग के एक कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो की पड़ताल की गई तो ये वीडियो मंझनपुर थाना अंतर्गत ओसा रोड स्थित एक ई-रिक्शा एजेंसी का निकला. एजेंसी मालिक जय प्रकाश पांडे ने बताया कि हमारे यहां से ई-रिक्शा के लिए फाइलें डूडा विभाग लोन के लिए जाती थीं. कोटेशन के बाद फाइल बैंक लोन के लिए भेजी जाती है. एक कर्मचारी ने खुद को प्रबंधक बताकर हमसे संपर्क किया. हमसे कहा कि आप के यहां के रिक्शे तभी बिकेंगे जब आप कुछ पैसे खर्च करेंगे. उन्होंने हमसे 10 हजार रुपये मांगे. किसी तरह समझा-बुझाकर 5 हजार रुपये दिए तो वो नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि 10 हजार रुपये दीजिए तभी आप के यहां की फाइलें सेंसन हो पाएंगी, नहीं तो नहीं होंगी.

घूस के रुपये पूरे न देने पर फाइलों को फेंकने का आरोप

ई-रिक्शा विक्रेता की मानें तो घूस के रुपये पूरे न देने पर कर्मचारी नाराज हो गया. वह इतना नाराज हो गया कि जब पार्टी सीधे ऑफिस गई तो उसने फाइलें ही फेंक दीं. उसने कहा कि टारगेट पूरा हो गया है. अब आप अगले साल आइए. इस मामले पर जब हमने डूडा ऑफिस में अधिकारियों से बात की तो उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. फोन पर भी उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details