कौशांबी: जिले में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी. आरोप है कि पति शराब पीने और जुआ खेलने का आदि है. पत्नी द्वारा विरोध करने पर आरोपी आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति उसके शव को घर के बाहर दरवाजे के पास छोड़कर फरार हो गया था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने सास और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
कौशांबी में शराबी पति ने की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार - पीट-पीटकर हत्या
कौशांबीमें एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को घर के बाहर दरवाजे के पास छोड़कर फरार हो गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
महेवाघाट थाना क्षेत्र के अलवारा गांव के रहने वाले विनोद कुमार की शादी दस साल पहले उर्मिला देवी के साथ हुई थी. परिजनों का आरोप है कि विनोद शादी के कुछ महीनों बाद ही शराब पीने और जुआ खेलने का आदि हो गया था. शराब पीने के बाद वह आए दिन उर्मिला देवी के साथ मारपीट करता था और उसे जान से मारने की धमकी देता था. मंगलवार को मृतिका के परिजनों को सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है. जब परिजन मृतिका के घर पहुंचे तो वहां उन्होंने देखा कि मृतिका के शव पर चोट के निशान है, जिसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचे सीओ
मृतिका की हत्या की सूचना के बाद मंझनपुर सीओ डॉ. केजी सिंह थाने की फोर्स के साथ मौके पहुंचे. उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद परिजनों की तहरीर लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मंझनपुर क्षेत्राधिकारी डॉक्टर केजी सिंह के मुताबिक अलवारा गांव में एक महिला की मौत की खबर डायल112 के माध्यम से मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.