उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ने ली ट्रैक्टर चालक की जान, चार मजदूर घायल - कौशांबी में टैक्ट्रर के ड्राइवर की मौत

कौशांबी में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. जबकि चार मजदूर घायल हो गये.

kaushambi
कौशांबी में सड़क हादसा

By

Published : Feb 8, 2021, 10:40 PM IST

कौशांबीः जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि ट्रैक्टर पर सवार 4 अन्य लोग भी घायल हो गए. घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

हादसे में ड्राइवर की मौत
घटना महेवाघाट थाने के पास का है. जहां महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुम्हियवा गांव से ट्रैक्टर चालक बबलू सरिया, सीमेंट लाद कर राजपुर जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर महेवाघाट के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक बबलू की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि कल्लू और हीरा लाल समेत चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. खाई में ट्रैक्टर पलटने की सूचना ग्रामीणों ने महेवाघाट पुलिस को दी. मौके पर पहुंची महेवाघाट पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टर ट्राली को सीधा करवाया. ट्रैक्टर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

एक मजदूर की हालत गंभीर
जिला अस्पताल के डॉक्टर विजय शंकर केसरवानी ने बताया कि प्रथामिक उपचार के बाद एक मजदूर को छुट्टी दे दी गई है. जबकि दो मजदूर को भर्ती किया गया है. जिसमे से एक कि हालत नाजुक बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details