उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान हुआ धराशायी, दो लोग झुलसे - सैनी कोतवाली क्षेत्र में फटा सिलेंडर

कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान धराशायी हो गया. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इनको जिला अस्पताल में प्रथमिक उपचार करने के बाद एसआरएन रेफर कर दिया गया है.

सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान हुआ धाराशाई.
सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान हुआ धाराशाई.

By

Published : Apr 2, 2020, 5:43 PM IST

कौशांबी: जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित अझुआ कस्बे में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर लीक होने लगा, जिससे सिलेंडर में आग लग गई. सिलेंडर में आग बुझाते समय महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. गंभीर रूप से झुलसे दोनों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया गया है.

सैनी कोतवाली क्षेत्र का मामला
बृहस्पतिवार के सुबह अझुआ कस्बे के रहने वाले शंकर लाल की बहू शीलू खाना बना रही थी. खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लग गई, जिससे खाना बना रही शीलू और ससुर शंकर लाल आग बुझने में जुटे गए. तभी अचानक आग की लपटों से ससुर और बहू दोनो गंभीर रूप से झुलस गए.

सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक घर का सारा सामान जल कर रखा हो चुका था. पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से झुलसे दोनों लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका प्रथमिक उपचार करने के बाद एसआरएन रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details