कौशांबीःजिले में प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर सिर्फ पैसों के लिए महिला की जिंदगी से खिलवाड़ करते नजर आए. अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के चलते महिला की तबियत बिगड़ी तो अस्पताल संचालकों ने उसे भगा दिया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल संचालकों ने महिला का ऑपरेशन कर पेट में ही रुई छोड़ दी. इसके कारण महिला की हालत बिगड़ने लगी. हालत बिगड़ता देख अस्पताल संचालकों ने परिजनों को लखनऊ जाने की सलाह दी.
दरअसल, चित्रकूट जिला भानपुर गांव के रहने वाले राम नरेश ने अपनी पत्नी का इलाज जनपद मुख्यालय मंझनपुर के जीवन रक्षक अस्पताल में कराया था. आरोप है कि वहां बच्चेदानी का ऑपरेशन करने की बात कहकर हॉस्पिटल वालों ने बगल के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराकर वहां उसके बच्चेदानी का ऑपरेशन करवा दिया. बात इतने से खत्म नहीं हुई. अनट्रेंड चिकित्सकों ने बच्चेदानी का ऑपरेशन कर पेट में रुई छोड़ दी. पेशाब न होने पर पथरी बताकर उसका दोबारा ऑपरेशन किया. बावजूद इसके पेशाब के रास्ते में रुकावट बनी रही.
यह भी पढ़ें- भाजपा कार्यालय के बाहर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश