उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबीः डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, गंदगी देख सीएमएस को फटकार लगाई - कौशांबी ताजा खबर

कौशांबी में आज विश्व जनसंंख्या दिवस के मौके पर डीएम सुजीत कुमार ने जिला अस्पताल में एक रैली का आयोजन किया. इस दौरान अस्पताल में गंदगी देखकर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

etv bharat
डीएम ने अस्पताल में गंदगी देखकर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई

By

Published : Jul 11, 2022, 3:57 PM IST

कौशांबीःजनपद के जिला अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आयोजित रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान डीएम जिला अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल में जलभराव की समस्या देख सीएमएस और कार्यदायी संस्था पर भड़क गए. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

जानकारी के अनुसार आज जिला अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर एक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में डीएम सुजीत कुमार ने रैली में शामिल आशाओं को निर्देशित किया. इसमें वह लोगों को जनसंख्या नियंत्रण से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. डीएम ने रैली को रवाना करने के बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान वह जिला अस्पताल परिसर में गंदगी और जलभराव की समस्या देख कर सीएमएस दीपक सेठ और ग्लोबल सिक्योरटी सर्विसेज के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर जानकारी देते हुए

डीएम ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द पूरे परिषद की साफ-सफाई करवाने का काम किया जाए. उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि दोबारा निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में गंदगी और जलभराव की समस्या देखी गई तो कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही डीएम ने एसडीएम मंझनपुर प्रखर उत्तम को निर्देश दिया कि वह हर सप्ताह जिला अस्पताल का निरीक्षण कर उन्हें रिपोर्ट सौपेंगे.

यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग ही नहीं, बल्कि अन्य विभागों को भी जुड़ना होगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े से : सीएम योगी

डीएम सुजीत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आज जिला अस्पताल में एक रैली नगर भ्रमण के लिए रवाना की गई है. इसके रैली के जरिए लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जागरूक किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. जहां गंदगी मिलने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई गई है. इसके अलावा यदि दोबारा गंदगी मिली तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details