उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: जिला जेल में निरीक्षण के दौरान मिला आपत्तिजनक सामान, जेल प्रशासन को नोटिस - dm raided in kaushambi jail

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बीते गुरुवार को जिला जेल में कैदी की मौत हो गई थी. वहीं इस घटना के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी ने पुलिस फोर्स के साथ जिला जेल का निरीक्षण किया.

जिला जेल में चला सघन चेंकिग.

By

Published : Aug 2, 2019, 11:08 PM IST

कौशांबी: जिला जेल में कैदी की मौत के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचा. इस दौरान मजिस्ट्रेट और कई थानों की फोर्स के साथ जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के अचानक निरीक्षण पहुंचने से जेल प्रशासन और कैदियों में हड़कंप मच गया. जेल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को जेल से कुछ आपत्ति जनक वस्तुएं मिली हैं. जिस पर जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.

जिला जेल में सघन चेंकिग.

जिला जेल में चला सघन चेंकिग

  • जिला जेल में गुरुवार को हत्या के आरोप में बंद एक कैदी की मौत हो गई थी.
  • इसके बाद मृतक कैदी जुबैर की पत्नी चांदनी ने जेल प्रशासन पर जुबैर के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया था.
  • चांदनी के आरोप के बाद जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिया था.
  • वहीं शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष वर्मा पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता और एसडीएम सतीश कुमार के साथ जिला जेल पहुंचे.
  • पुलिस फोर्स के साथ जिला जेल के अन्दर सघन तलाशी अभियान चलाया गया.

एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ जिला जेल का निरीक्षण किया गया है. जिला जेल के निरीक्षण के समय एसडीएम, सीओ, इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों की एक टीम बनाकर हर बैरक की सघन तलाशी ली गई है. तलाशी के दौरान ब्लेड, कील और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं मिली है. जिस पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
-मनीष वर्मा, जिलाधिकारी, कौशांबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details