उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, जलभराव की समस्या पर ईओ को लगाई फटकार - कौशाम्बी खबर

यूपी के कौशांबी में मंगलवार को जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कई खामियां मिलीं. इस दौरान अस्पताल परिसर में जलभराव को लेकर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने नगर पालिका ईओ को जमकर फटकार लगाई.

ETV BHARAT
डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Feb 25, 2020, 3:01 PM IST

कौशाम्बी: जिले में मंगलवार की सुबह जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में जलभराव की समस्या देखने को मिली.

डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण.

इसे लेकर जिलाधिकारी ने सीएमएस और ईओ को फटकार लगाई, साथ ही जलभराव की समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए फॉगिंग करवाने का निर्देश भी दिया है. जिलाधिकारी के मुताबिक यदि जलभराव की समस्या जल्द समाप्त नहीं होती है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मंगलवार की सुबह डीएम मनीष कुमार वर्मा जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां उन्होंने जिला अस्पताल के वार्ड, ओपीडी रूम, एक्स-रे रूम, अल्ट्रासाउंड रूम, आदि चीजों का गहनता से निरीक्षण किया. जिला अस्पताल में जलभराव की समस्या देखने को मिली, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है. जिस पर उन्होंने नगर पालिका मंझनपुर के ईओ सुनील कुमार सिंह को जिला अस्पताल में तलब किया और जलभराव की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए.

जिला अधिकारी मनीष वर्मा के मुताबिक मंगलवार को जिला अस्पताल कौशांबी का निरीक्षण किया गया है. इसमें यह देखा गया कि मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं उनको मिल रही है या नहीं. जलभराव की समस्या को जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिये गए हैं. यदि जल्दी समस्या को दूर नहीं किया गया, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details