कौशांबीः जिला प्रोबेशन अधिकारी (Kaushambi District Probation Officer) द्वारा संविदा कर्मी महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. महिला संगठनों ने बुधवार को प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचकर डीपीओ को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं, समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो पर ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. हालांकि देर शाम तक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मंझनपुर विकास भवन स्थित जिला परिवीक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक महिला कर्मचारी ने 26 दिसंबर को डीपीओ पर गंभीर आरोप लगया है. महिला के मुताबिक डीपीओ पिछले 3 साल से उसके साथ छेड़खानी कर रहा है. संविदा कर्मी महिला का मामला चल ही रह था कि एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. जिसमें डीपीओ अपने ही ऑफिस में बैठ कर एक महिला कर्मचारी से छेड़खानी कर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है.
महिला कर्मचारी उत्पीड़न मामले में महिला संगठन ने किया प्रदर्शन, डीपीओ गिरफ्तार - जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरफ्तार
कौशांबी में महिला कल्याण विभाग (Women Welfare Department in Kaushambi ) के जिला प्रोबेशन अधिकारी का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी सुजीत कुमार (DM Sujit Kumar) ने महिला एवं बाल विकास विभाग को पत्र लिखकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.इस मामले में मंझनपुर पुलिस ने पीड़ित महिला कर्मचारी की तहरीर पर डीपीओ रामनाथ राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी की सूचना मिलते ही महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान की अध्यक्ष अंजना मिश्रा की अध्यक्षता में महिलाए ने धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर डीपीओ की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग करने लगी. अंजना मिश्रा के मुताबिक एसपी कार्यालय में उनकी मुलाकात एएसपी समर बहादुर से हुई है. उन्होंने बताया है कि डीपीओ रामनाथ राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला के साथ छेड़खानी का वायरल वीडियो को समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि यूपी के सरकारी दफ्तरों में क्या होता है. यूपी के सरकारी दफ्तरों में ये होता है. ये यूपी के कौशांबी जिले में जिला प्रोबेशन अधिकारी रामनाथ राम का कारनामा है. केशव प्रसाद जी! क्या ये निकृष्ट अधिकारी आपके संरक्षण में ये सब दुष्कृत्य कर रहा है. योगी जी ! ये सब क्या हो रहा महाराज ?
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ है. उसमे महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कार्यालय में तैनात महिला सहकर्मी के साथ छेड़खानी कर रहे हैं. इस मामले में पीड़िता द्वारा मंझनपुर थाना में मंगलवार को एक तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जो भी सत्यता पाई जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है
यह भी पढ़ें- मथुरा में शादी के बाद गहने और पैसे लेकर फरार हुई बहू, अब दे रही धमकी