उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला परिवीक्षा अधिकारी ने महिला कर्मचारी से की छेड़खानी, डीएम ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र - जिला परिवीक्षा अधिकारी ने की महिला से छेड़खानी

कौशांबी में जिला परिवीक्षा अधिकारी पर दिव्यांग महिला के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. यही नहीं उनका एक और वीडियो ऑफिस की ही दूसरी महिला के साथ छेड़खानी का वायरल हुआ है. डीएम ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की बात कही है.

जिला परिवीक्षा अधिकारी का छेड़खानी का वीडियो वायरल
जिला परिवीक्षा अधिकारी का छेड़खानी का वीडियो वायरल

By

Published : Dec 28, 2022, 6:58 AM IST

Updated : Dec 28, 2022, 11:57 AM IST

कौशांबी: जिले में जिला परिवीक्षा अधिकारी कार्यालय में आउटसोर्सिंग पर तैनात एक दिव्यांग महिला कर्मचारी ने डीपीओ पर छेड़खानी करने का आरोप लगया है. विरोध करने पर कार्यों में असंतुष्टि की शिकायत कर उसे नौकरी से निकलवा दिया. इसके बाद ऑफिस की दूसरी महिला के साथ छेड़खानी का भी वीडियो सामने आया है. इतना सब कुछ होने के बाद डीएम ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

मंझनपुर विकास भवन स्थित जिला परिवीक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक महिला कर्मचारी ने डीपीओ पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला के मुताबिक, डीपीओ पिछले 3 साल से उसके साथ छेड़खानी करते चले आ रहे हैं. इस बात की शिकायत उसने सीडीओ से करने की कोशिश की. लेकिन, वह नहीं मिले. डीपीओ की मनमानी का विरोध करने के चलते सोमवार को उसे नौकरी से निकाल दिया गया.

नौकरी से निकाले जाने के बाबत ऑफिस पहुंच कर पूछा तो फिर उसने छेड़खानी की. इससे महिला घबरा गई और उसकी हालत बिगड़ गई. बाद में कुछ महिला साथियों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया. महिला ने इसकी शिकायत की है. अभी सविदाकर्मी महिला का मामला चल ही रह था कि एक वीडियो फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें डीपीओ अपने ही ऑफिस में बैठकर एक महिला कर्मचारी से छेड़खानी कर रहा है. यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

पीड़ित महिला कर्मचारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि डीपीओ ऑफिस में तैनात और भी महिला कर्मचारियों के साथ छेड़खानी करते हैं. यहां की जो सेंटर मैनेजर है, उनको सारा चार्ज मिलना चाहिए. लेकिन, डीपीओ ने कैमरे का चार्ज अपने चहेते अजीत को दिया है, जिससे जो भी अभद्रता का वीडियो होता है उसे डिलीट कर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें:नशीला पदार्थ ख़िलाकर युवती से किया दुष्कर्म, जेल जाने के डर से की शादी, अब पत्नी ने लगाए ये गंभीर आरोप

छेड़खानी का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया में आउटसोर्सिंग महिला कर्मचारी के साथ जिला परिवीक्षा अधिकारी रामनाथ राम द्वारा छेड़खानी करने की बात वायरल होने पर एडीएम डॉ. विश्राम और क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अनिता सिंह जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा कि डीपीओ द्वारा एक अन्य आउटसोर्सिंग महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी करते हुए वीडियो सामने आया है. इस पर उन्होंने पत्र के माध्यम से प्रमुख सचिव से कार्रवाई करने की बात लिखी है.

Last Updated : Dec 28, 2022, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details