कौशांबी: जिले में जिला परिवीक्षा अधिकारी कार्यालय में आउटसोर्सिंग पर तैनात एक दिव्यांग महिला कर्मचारी ने डीपीओ पर छेड़खानी करने का आरोप लगया है. विरोध करने पर कार्यों में असंतुष्टि की शिकायत कर उसे नौकरी से निकलवा दिया. इसके बाद ऑफिस की दूसरी महिला के साथ छेड़खानी का भी वीडियो सामने आया है. इतना सब कुछ होने के बाद डीएम ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
मंझनपुर विकास भवन स्थित जिला परिवीक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक महिला कर्मचारी ने डीपीओ पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला के मुताबिक, डीपीओ पिछले 3 साल से उसके साथ छेड़खानी करते चले आ रहे हैं. इस बात की शिकायत उसने सीडीओ से करने की कोशिश की. लेकिन, वह नहीं मिले. डीपीओ की मनमानी का विरोध करने के चलते सोमवार को उसे नौकरी से निकाल दिया गया.
नौकरी से निकाले जाने के बाबत ऑफिस पहुंच कर पूछा तो फिर उसने छेड़खानी की. इससे महिला घबरा गई और उसकी हालत बिगड़ गई. बाद में कुछ महिला साथियों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया. महिला ने इसकी शिकायत की है. अभी सविदाकर्मी महिला का मामला चल ही रह था कि एक वीडियो फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें डीपीओ अपने ही ऑफिस में बैठकर एक महिला कर्मचारी से छेड़खानी कर रहा है. यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.