उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबीः जिला जेल में आयोजित हुआ अखंड रामायण का पाठ

कौशांबी के जिला जेल में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया था. सोमवार को इसके समापन पर जिलाधिकारी अपनी पत्नी सहित जेल पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी की पत्नी ने कैदियों को गर्म वस्त्र दिए.

etv bharat
कौशांबी जिला जेल में बांटे जा रहे गर्म कपड़े.

By

Published : Jan 28, 2020, 7:39 AM IST

कौशांबीः जिला जेल में बंद कैदियों में सुधार की भावना को जगाने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं. इसी क्रम में जिला जेल में अखंड रामायण पाठ कराया गया. समापन के अवसर पर पहुंची जिलाधिकारी की पत्नी ने कैदियों को वस्त्र वितरित किए.

जिलाधिकारी की पत्नी ने कैदियों से बात करते हुए कैदियों को जेल को सुधार गृह समझकर जीवन में सुधार लाने की सलाह दी. टेवा स्थित जिला जेल में जेल अधीक्षक बीएस मुकुंद ने अखंड रामायण पाठ का आयोजन कराया. रामायण सुनने के लिये हिन्दू कैदियों के साथ ही मुस्लिम कैदियों ने भी हिस्सा लिया.

जिला जेल में किया अखंड रामायण का पाठ और वितरित हुए गर्म कपड़े.

जेल में अखंड रामायण के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अपनी पत्नी अंकिता राज के साथ पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी की पत्नी अंकिता राज ने 33 महिला बंदियों को गर्म वस्त्र दिया.

इसे भी पढ़ें- कौशांबीः बीजेपी विधायक ने दिया धमकी भरा बयान, वीडियो वायरल

अंकिता राज ने बंदियों से कहा कि वह जेल को जेल न समझकर एक सुधार गृह समझें. यहां से कुछ सीख लेकर बाहर निकलें. इससे आने वाले समय में वह अपने जीवन को सुधार सकें. इस दौरान उन्होंने कुछ कहानियां सुनाकर बंदियों को जीवन में सीख लेकर सुधार करने की सलाह दी. बदले में बंदियों ने भी गलत रास्ता छोड़ने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details