उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, 4 डॉक्टर मिले नदारत - कौशांबी समाचार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक सप्ताह में दूसरी बार जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चार डॉक्टर अस्पताल में अनुपस्थिति मिले. जिलाधिकारी इन सभी डॉक्टरों का वेतन रोकते हुए हैं स्पष्टीकरण मांगा है और विधिक कार्रवाई करने की बात कही है.

डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण.

By

Published : Aug 8, 2019, 3:12 PM IST

कौशांबी: जिले के जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में दूसरी बार जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के निरीक्षण में चार डॉक्टर अस्पताल से नदारत मिले. जिलाधिकारी को दूसरी बार निरीक्षण में डॉक्टरों के अनुपस्थिति मिलने पर जिलाधिकारी ने लापरवाह डॉक्टर का वेतन रोकते हुए कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने की बात कह रहे हैं.

डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण.

डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

  • अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारियों की लापरवाही पर लगाम नहीं लग रही है.
  • मौसम बदलने की वजह से बड़ी संख्या में बीमार अस्पताल पहुंच रहे हैं.
  • बृहस्पतिवार को एक बार फिर जिला अस्पताल से ज्यादा तक डॉक्टर गायब थे.
  • एक सप्ताह में दूसरी बार जिला अस्पताल का निरीक्षण करने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे.
  • जिलाधिकारी की जांच में 4 डॉक्टर दोबारा ओपीडी से गायब मिले.
  • जिलाधिकारी इन सभी का वेतन रोकते हुए हैं स्पष्टीकरण मांगा है.
  • इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने लगातार अस्पताल से नदारत मिलने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने की बात कही है.

सुबह 9:30 बजे मेरे द्वारा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें 4 डॉक्टर अपने केबिन से अनुपस्थित पाए गए हैं. पूर्व में भी मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया था, जिसमें यही 4 डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए थे. इससे लगता है कि डॉक्टर समय से अस्पताल में नहीं आते हैं. इन सभी डॉक्टरों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही शासन को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा.
मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी, कौशांबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details