कौशाम्बी:मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित हो रही प्रतिबंधित प्लास्टिक गिलास की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. गुरुवार को एसडीएम के छापेमारी करने पर फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों मे अफरा-तफरी मच गई. फैक्ट्री में काम करने वाले सैकड़ों मजदूर फैक्ट्री के पिछले दरवाजे से भाग गए.
पुलिस ने मौके से फैक्ट्री के मैनेजर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उपजिलाधिकारी ने फैक्ट्री को सीज करते हुए प्रदूषण विभाग को सूचना दी. साथ ही फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिए हैं.
- मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गांव के पास साकेत इंड्रस्टी का है.
- यहां पिछले कई सालों से मशीन लगाकर प्रतिबंधित फाइबर गिलास तैयार किया जाता था.
- सूचना मिलने पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने एसडीएम मंझनपुर को कार्रवाई के निर्देश दिए.
- एसडीएम मंझनपुर सतीश कुमार ने तहसील कर्मचारियों और मंझनपुर पुलिस के साथ अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री में छापामारी की.
- इस दौरान टीम ने फैक्ट्री से कई कुन्तल निर्मित गिलास बरामद किए.