उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित प्लास्टिक गिलास फैक्ट्री में की छापेमारी, किया सीज

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में प्रशासन ने एक प्रतिबंधित प्लास्टिक गिलास की फैक्ट्री में छापेमारी की. उपजिलाधिकारी ने फैक्ट्री को सीज करते हुए प्रदूषण विभाग को सूचना दी.

By

Published : Aug 23, 2019, 12:49 PM IST

प्रतिबंधित प्लास्टिक गिलास की फैक्ट्री में छापेमारी.

कौशाम्बी:मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित हो रही प्रतिबंधित प्लास्टिक गिलास की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. गुरुवार को एसडीएम के छापेमारी करने पर फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों मे अफरा-तफरी मच गई. फैक्ट्री में काम करने वाले सैकड़ों मजदूर फैक्ट्री के पिछले दरवाजे से भाग गए.

पुलिस ने मौके से फैक्ट्री के मैनेजर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उपजिलाधिकारी ने फैक्ट्री को सीज करते हुए प्रदूषण विभाग को सूचना दी. साथ ही फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते एसडीएम.
  • मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गांव के पास साकेत इंड्रस्टी का है.
  • यहां पिछले कई सालों से मशीन लगाकर प्रतिबंधित फाइबर गिलास तैयार किया जाता था.
  • सूचना मिलने पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने एसडीएम मंझनपुर को कार्रवाई के निर्देश दिए.
  • एसडीएम मंझनपुर सतीश कुमार ने तहसील कर्मचारियों और मंझनपुर पुलिस के साथ अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री में छापामारी की.
  • इस दौरान टीम ने फैक्ट्री से कई कुन्तल निर्मित गिलास बरामद किए.

मैनेजर को किया गिरफ्तार-

  • पुलिस ने फैक्ट्री में काम करने वाले मैनेजर राजेश सहित 3 लोग को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है.
  • पकड़े गए लोगों ने बताया कि प्रयागराज के रहने वाले मनीष नाम के व्यक्ति की फैक्ट्री है.
  • वह लोग गिलास तैयार कर प्रयागराज, आजमगढ़, फतेहपुर सहित कई जनपदों में इसकी सप्लाई करते है.
  • बरामद किए गए गिलास और मशीनों की कीमत करोड़ो में बताई जा रही है.

जिलाधिकारी के निर्देश पर एक फैक्ट्री में राजस्व टीम और मंझनपुर पुलिस टीम के साथ छापा मारा गया है. यह फैक्ट्री अवैध रूप से प्रतिबंधित फाइबर के गिलास को निर्मित व सप्लाई का काम करती थी. यहां काम करने वाले मजदूर मौके से फरार हो गए. फैक्ट्री के मैनेजर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. प्रदूषण विभाग को सूचना देते हुए फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है.
- सतीश कुमार, उपजिलाधिकारी, मंझनपुर कौशाम्बी

ABOUT THE AUTHOR

...view details