कौशांबी: गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 अप्रैल को कौशाम्बी जिले में आयोजित कौशाम्बी महोत्सव में शिरकत करेंगे. गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. एडीजी भानु भास्कर ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ एक बैठक भी की. एडीजी ने बताया कि गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
4 अप्रैल 1997 को प्रयागराज जिले के दक्षिण पश्चिम इलाके को काट कर कौशाम्बी जिला बनाया गया था. बीजेपी की सरकार बनने के बाद कौशाम्बी जिले के सांसद विनोद सोनकर हर वर्ष कौशाम्बी महोत्सव का आयोजन करते है. इस बार यह आयोजन 7, 8 और 9 अप्रैल को किया जाएगा, जो कि सिराथू तहसील अंतर्गत कड़ा धाम के फशाहिया मैदान में आयोजित होगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 अप्रैल को पहुंचेंगे. सबसे पहले दोनों कड़ाधाम माता स्थित शीतला माता के मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जा सकते हैं. गृहमंत्री अमित शाह कौशांबी जिले के लिए लगभग 612 करोड रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने की में जुटा हुआ है.