उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जब मीडिया के सवाल पर भड़कीं कौशांबी की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी - कौशाम्बी में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव

यूपी के कौशाम्बी में लगभग छह महीने से खाली पड़े जिला पंंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने जा रहा है. सोमवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी मधु वाचस्पति मीडिया के सवाल पर भड़क गई और विवादित बयान दे डाला.

मीडिया के सवाल पर निर्दलीय प्रत्याशी मधु वाचस्पति ने खोया अपना आपा.

By

Published : Jul 22, 2019, 9:02 PM IST

कौशांबी: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन शुरू हो गया है. इसको लेकर चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है. भाजपा ने अपनी तरफ से अवधरानी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं भाजपा कार्यकर्ता मधु वाचस्पति ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा भरकर तीसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं. मधु वाचस्पति मीडिया से के सवालों का जवाब देते हुए भड़क गई. सदस्यों के प्रलोभन देने के मामले में लिखे मुकदमे के बारे में पूछने पर उन्होंने भारतीय मुद्रा की अवहेलना भी की.

मीडिया के सवाल पर निर्दलीय प्रत्याशी ने खोया आपा, देखें वीडियो.

छह महीने बाद हो रहा है चुनाव-

  • अनामिका सिंह के छह महीने पहले इस्तीफा देने के बाद से जिला पंचायत अध्यक्ष खाली था.
  • जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की देख रेख में जिला पंचायत के काम हो रहे थे.
  • लगभग 6 महीने बाद अध्यक्ष पद का चुनाव शुरू कराया गया.
  • सोमवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
  • भाजपा की ओर से अवधरानी तो वहीं दो बार की जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं मधु वाचस्पति ने नामांकन दाखिल किया.
  • नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी अवधरानी ने विकास के मुद्दे पर चुनाव की बात कही.

...और भड़क गईं मधु वाचस्पति

  • जब मधु वाचस्पति से मीडिया ने सवाल किया तो वह काफी भड़क गई.
  • जब मीडिया ने उनसे उनके पति के ऊपर लिखे मुकदमे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि दो चार एफआईआर और लिख जाए.
  • सदस्यों को धन का प्रलोभन देने के मामले में कहा कि हम पैसे को लात मारते हैं.
  • वहीं सदस्यों के प्रलोभन देने के मामले में लिखे मुकदमा के सवाल पर चिल्लाते हुए बोलीं कि आरोपों को सच साबित करने के लिए प्रूफ चाहिए.

जिला पंचायत के चुनाव में इस बार इतिहास लिखा जाएगा क्योंकि यह तीसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है. मैं पैसे के बल पर चुनाव नहीं लड़ रही हूं. मैं स्वाभिमान के लिए चुनाव लड़ रही हूं, हम पैसे को लात मारते हैं.
- मधु वाचस्पति, निर्दलीय प्रत्याशी

चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सदस्य के प्रलोभन के मामले में एक सदस्य के प्रतिनिधि के द्वारा शिकायत मिली है, जिस पर मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है. भारतीय मुद्रा की अवहेलना के मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
- मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details