उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: मिट्टी खोदने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 11 लोग घायल - kaushambi news

यूपी के कौशांबी जिले में मिट्टी खोदने को लेकर दो समुदाय मारपीट हो गई. घटना में बच्चों समेत 11 लोग घायल हो गए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

By

Published : Apr 22, 2020, 9:19 AM IST

Updated : May 27, 2020, 6:20 PM IST

कौशांबी:जिले के एक गांव में लॉकडाउन के दौरान मिट्टी खोदने को लेकर दो समुदाय के बीच खूनी संघर्ष हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. हमले में महिला, पुरुष और बच्चे समेत 11 लोग घायल हो गए.

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के रोही गांव की है. जहां लॉकडाउन के दौरान गांव के ही विजय कुमार की बहन मिट्टी खोदने गई थी. मिट्टी खोदने को लेकर दो समुदाय के बीच खूनी संघर्ष हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडो से हमला बोल दिया. हमले में विजय समेत कई महिला, पुरूष और बच्चे घायल हो गए. चीख-पुकार सुन ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.

आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी
दो वर्गों के बीच विवाद की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से भाग निकले. पुलिस ने घायलों को मूरतगंज पीएचसी में भर्ती कराया, जहां विजय की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. एसपी ने घटना की छानबीन की और कोखराज पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

Last Updated : May 27, 2020, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details