कौशांबी: मंझनपुर के एफसीआई गोदाम में कोटेदारों को राशन का उठान कराया जा रहा था. आरोप है कि कोटेदारों को बगैर तौल के ही राशन दिया जा रहा था. कोटेदारों ने राशन लेने से मना किया तो गोदाम के कर्मचारी ने धमकाना शुरू कर दिया. कोटेदारों का आरोप है कि कर्मचारी ने उन्हें धमकी देते हुए गोदाम से बाहर निकाल दिया. कोटेदार से किए गए बदसलूकी को लेकर नाराज कोटेदारों ने हंगामा शुरू कर दिया.
कौशांबी : FCI कर्मचारी और कोटेदारों के बीच हुआ विवाद, अफसरों ने शांत कराया मामला - kaushambi news
कौशांबी में एफसीआई गोदाम में बगैर तौल के ही राशन उठान करवाने पर कोटेदारों ने नाराजगी जाहिर की. इसे लेकर कोटेदारों और गोदाम के कर्मियों के बीच विवाद हो गया.
![कौशांबी : FCI कर्मचारी और कोटेदारों के बीच हुआ विवाद, अफसरों ने शांत कराया मामला dispute between fci workers and ration dealers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6915078-109-6915078-1587662151596.jpg)
कोटेदारों के हंगामे की सूचना पर एसडीएम मंझनपुर राजेश चंद्रा और डिप्टी आरएमओ अंशुमाली शंकर मौके पर पहुंच गए. एसडीएम ने तौल ना कराने के बारे में पूछा तो कर्मचारी ने कांटा खराब होने की बात कही, जिस पर एसडीएम ने उन्हें जमकर फटकार लगाई और छोटे इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौल कर राशन देने के निर्देश दिए. इसके बाद कोटेदार शांत हुए.
डिप्टी आरएमओ अंशुमाली शंकर ने बताया कि कर्मचारियों को तौल के बाद राशन उठाने के निर्देश दिए गए हैं. इलेक्ट्रॉनिक कांटा खराब होने की वजह से छोटे कांटे या धर्म कांटे से तौल करवाने का निर्देश दिया गया है.