उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: महानिदेशक ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - कौशांबी में महानिदेशक का औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के महानिदेशक ज्ञान प्रकाश ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत की.

ETV BHARAT
महानिदेशक ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण.

By

Published : Jan 12, 2020, 8:07 AM IST

कौशांबी: जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया. जब चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक निरीक्षण करने पहुंचे. महानिदेशक के अस्पताल निरीक्षण करने के दौरान अस्पताल में बत्ती गुल थी और पूरे अस्पताल में अंधेरा पसरा हुआ था. इसके बाद भी महानिदेशक ने पूरे अस्पताल का गहनता से निरीक्षण किया और अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक को जल्द से जल्द जनरेटर ठीक कराने के निर्देश दिए.

महानिदेशक ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण.

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में महानिदेशक ज्ञान प्रकाश शनिवार की देर शाम अचानक जिला अस्पताल कौशांबी का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान अस्पताल में बिजली न होने से चारों तरफ अंधेरा पसरा था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से दवाइयां और इलाज के बारे में जानकारी ली.

मरीजों ने महानिदेशक से डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस की शिकायत की. इस पर महानिदेशक ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. महानिदेशक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि वे यहां से लखनऊ जा रहे थे. इस दौरान अचानक उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल में पाई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- कौशांबी: गैस सिलेंडर लेने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details