उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए पूछा, क्यों नहीं जारी कर रहे हैं लिस्ट - पूजा-अर्चना कर शुरू किया चुनाव प्रचार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) शनिवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने शीतला धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद चुनाव प्रचार शुरू किया. केसरवानी गेस्ट हाउस में डिप्टी सीएम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, Dypt cm keshav prasad, UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022, up election news in hindi, up election 2022 district wise, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022, deputy cm keshav prasad maurya, maurya started campaigning by worshiping Mother Sheetla, worshiping Mother Sheetla

By

Published : Jan 22, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 7:45 PM IST

कौशांबी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) शनिवार को जिले के दौरे में पहुंचे. सिराथू से प्रत्याशी घोषित होने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का यह पहला दौरा था. जहां उन्होंने सबसे पहले कड़ाधाम पहुंचकर मां शीतला की पूजा अर्चना की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शीतला धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद चुनाव प्रचार की शुरुआत किया. चुनाव प्रचार के दौरान वे पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वह अपने पैतृक आवास जाएंगे, जहां वो प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावी तैयारियों के बारे में बताएंगे.

इसे भी पढ़ेंःडिप्टी सीएम की सलाह, सपा मुखिया को अपना नाम बदलकर अखिलेश अली जिन्ना कर लेना चाहिए..

शीतला धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू स्थित केसरवानी गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए, जहां केसरवनी गेस्ट हाउस में डिप्टी सीएम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर चुनाव की तैयारियो का जायजा लेंगे. इसके साथ ही वे कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुट जाने की अपील करेंगे. इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गेस्ट हाउस में पहले से ही मौजूद हैं.

डिप्टी सीएम कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद सिराथू स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचेंगे, जहां वह परिजनों से मुलाकात करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सिराथू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की तैयारियों के बारे में जानकारी देंगे.

कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने पैतृक आवास सिराथू पहुंचकर अपनी माता धनपति देवी से मुलाकात की और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान वह अपने पैतृक आवास पर ही एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव लिस्ट जारी क्यों नहीं कर रहे हैं? उन्हें जनता को बताना चाहिए कि वे कितने गुंडे-माफियाओं और दंगाइयों को टिकट दिये हैं. हालांकि इस दौरान ओमप्रकाश राजभर की ओर से अपर्णा यादव को लेकर दिए बयान पर उन्होंने चुप्पी साधी. उन्होंने कहा कि वह इस विषय पर कुछ बोलना जरूरी नहीं समझते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 22, 2022, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details