उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉजिटिव न्यूज दिखाए मीडिया: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य - scam in lucknow development authority

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कौशांबी जिले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीडिया को पॉजिटिव न्यूज दिखानी चाहिए. दरअसल, डिप्टी सीएम ने लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुए घोटाले के सिलसिले में मुख्यमंत्री को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की थी. यह खबर मीडिया में फैली तो डिप्टी सीएम मीडिया को नसीहत देते नजर आए.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने कौशांबी पहुंचे थे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Nov 15, 2019, 10:28 AM IST

कौशांबीःडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने कौशांबी पहुंचे. यहां उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को नया जीवन शुरुआत करने की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने जिले को 800 करोड़ रुपये की परियोजना की सौगात भी दी.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने कौशांबी पहुंचे थे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

पॉजिटिव न्यूज दिखाए मीडिया
लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुए घोटाले को लेकर सीएम योगी को लिखे गए पत्र के बारे में पूछे गए सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया को नसीहत देते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री को हर रोज 20 से 25 पत्र लिखते हैं. यह कोई बड़ी बात नहीं है. मीडिया को पॉजिटिव न्यूज भी दिखाना चाहिए. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिले और प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की खबर को मीडिया को दिखाना चाहिए.

डिप्टी सीएम के सीएम योगी को लिखा था पत्र
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लखनऊ विकास प्राधिकरण में हो रहे भ्रष्टाचार के खेल को उजागर किया है. 26 अगस्त को लिखे पत्र में केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुए घोटाले की लिस्ट भी भेजी है. इस पत्र में केशव प्रसाद मौर्य ने कमर्शियल प्लॉट के आवंटन, प्लॉट के फर्जीवाड़े, पुरानी योजनाओं की गायब हुई फाइल, निजी बिल्डर को फायदा पहुंचाने जैसे मामलों को पर कार्रवाई करने की मांग की है.

पढ़ें- एलडीए में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर केशव मौर्य ने सीएम योगी को लिखा पत्र

मीडिया को दी नसीहत
डिप्टी सीएम की तरफ से लिखे गए पत्र के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह सीएम योगी को रोज 20 से 25 लेटर लिखते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया को नसीहत देते हुए कहा कि मीडिया पॉजिटिव न्यूज को दिखाए. प्रदेश और जिले में इतने विकास कार्य हो रहे हैं. मीडिया को चाहिए कि वह इन विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details