उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्य के बेटे ने FIR दर्ज होने के बाद केस वापस लेने के लिए दिया पत्र - kaushabi news in hindi

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे ने FIR दर्ज होने के बाद केस वापस लेने के लिए पत्र दिया. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान 24 फरवरी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे से हुई झड़प के मामले में पुलिस ने 48 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी.

etv bharat
केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य

By

Published : Apr 25, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 8:45 PM IST

कौशांबी: यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान 24 फरवरी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे से हुई झड़प के मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी. इस मामले में 23 नामजद समेत 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य ने कौशांबी पुलिस को केस वापस लेने के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि मुकदमे से गरोबों और छात्रों का भविष्य खराब हो जाएगा.

जानकारी देते केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने कहा कि योगेश मौर्या ने मुकदमा वपास लेने का पत्र दिया है. उसमें नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. डिप्टी सीएम के बेटे योगेश मौर्य ने आरोप लगाया था कि वो अपने पिता और बीजेपी प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य के पक्ष में अपने समर्थकों के साथ 24 फरवरी को मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली क्षेत्र के उदहिन में प्रचार करने गए थे.

उदहिन के पास बड़ी संख्या में लोग उनके प्रचार का विरोध करने लगे. जब उन्होंने विरोध का कारण पूछा तो उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की गई. आरोप है कि इस झगड़े में योगेश मौर्य की सोने की चेन और जेब में रखे हुए पैसे भी लूट लिए गए. इसकी सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद सिराथू सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. किसी तरह से भीड़ में फंसे योगेश मौर्य को बाहर निकाला और मामला शांत कराया गया.

ये भी पढ़ें- बागपत में यशपाल तोमर की 98 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क

चुनावी माहौल के कारण इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई थी. योगेश मौर्य ने मामले की शिकायत शनिवार को उच्च अधिकारियों से की थी. इसके बाद एसपी हेमराज मीणा के आदेश पर पुलिस ने 23 नामजद सहित 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू की गयी थी. सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य ने पुलिस को केस वापस लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया. उन्होंने कहा कि मुकदमे से गरोबों और छात्रों का भविष्य खराब हो जाएगा. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 25, 2022, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details