उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शीतला धाम में किया पूजन - up deputy cm

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को कौशांबी दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले कड़ा धाम मां शीतला के मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. उन्होंने मां शीतला की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.

etv bharat
शीतला धाम का दर्शन करने पहुंचे डिप्टी सीएम.

By

Published : Jan 9, 2020, 4:46 PM IST

कौशांबी:यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को कौशांबी दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कड़ा धाम मां शीतला के मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. उन्होंने मां शीतला की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. उसके बाद डिप्टी सीएम दारानगर के लिए रवाना हो गए.

शीतला धाम का दर्शन करने पहुंचे डिप्टी सीएम.

डिप्टी सीएम दारानगर में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनीं. इसके बाद वह अपने पैतृक आवास पहुंच परिवार से मिलेंगे. दर्शन करके डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वह लोगों को सीएए के बारे में जानकारी देंगे. इसके बाद वह सिराथू में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे.

कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वह सैनी के एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे. वहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सीएए पर समाज के अंदर फैली भ्रांतियों के संबंध में जानकारी देंगे. डिप्टी सीएम ओवरब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के बाद केशव प्रसाद मौर्य अपने पैतृक आवास सिराथू पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ें:-यहां कैदी से मिलने आते हैं, गुड़ में गांजा लाते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details